ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय -Neeraj Chopra Biography in Hindi

Neeraj Chopra

Contents

WhatsApp Group Join Now

नीरज चोपड़ा का जीवनी (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

Neeraj Chopra Biography in Hindi -हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं हमारे भारत देश के एक युवा खिलाड़ी के बारे में जिनका नाम है नीरज चोपड़ा जो कि हाल ही में Tokyo Olympics 2021 में भारत देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर एक नया इतिहास बनाया है। मैं आपको बता दूं नीरज चोपड़ा भारत के एक बेहतरीन जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) खिलाड़ी है। 

क्या आप जानते हैं? नीरज चोपड़ा के बारे में

नीरज चोपड़ा ओलंपिक के अलावा विश्व चैंपियनशिप स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतकर दूसरे भारतीय एथलीट भी बने और इसी के साथ-साथ नीरज चोपड़ा एशियाई खेलों में भी हमारा देश को स्वर्ण पदक जैसी जीत हासिल किए हैं।

यह एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बहुत ही गर्व की बात है और नीरज चोपड़ा आप ही नाम हर जगह सुनेंगे अभी क्योंकि इस नाम ने एक नया इतिहास बनाया है। 

ओलंपिक मैं जैवलिन थ्रो जैसे खेलों में आपके पास 3 मौके होते हैं उसमें से आप को अपना बेस्ट देना होता है लेकिन बात करें अगर नीरज चोपड़ा की तो उन्होंने अपने पहले ही ट्रायल में अपना Highest Record तय कर लिया था

अपने पहले ही ट्रायल में उन्होंने 86.65 मीटर दूर तक भाला फेंक कर अपना रिकॉर्ड बना लिया और जब उन्होंने अपना पहला जैवलिन थ्रो किया और इसके बाद अगला प्रयास नहीं करने का इन्होंने निर्णय लिया

और इसी तरह से नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ही ओलंपिक फाइनल में अपनी जगह ही नहीं बनाई बल्कि आज हमारे देश के लिए भारत के लिए नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल भी लेकर आए हैं जो कि एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बहुत ही गर्व की बात है। 

बात की जाए गोल्ड मेडल की तो नीरज चोपड़ा ने भारत देश के लिए इससे पहले भी कई गोल्ड मेडल हासिल की है जैसे कि मैं आपको बता दूं उस साल 2016 में, अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था

और इन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 86.48 मीटर तक जैवलिन फेंका था और एक नया इतिहास बनाया था।  इसी के साथ साथ उसी वर्ष में नीरज चोपड़ा ने साउथ एशियन गेम्स मैं भी गोल्ड मेडल हासिल किया था

और इसे हासिल करके अपने भारत देश का नाम रोशन किया था नीरज चोपड़ा अपने मेहनत और विश्वास के बल पर आज फिर से स्वर्ण पदक जीत के यह साबित कर दिया कि हमारा भारत देश भी किसी से कम नहीं है हमारे भारत देश में भी ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो बड़े-बड़े पदक जीतने की हिम्मत रखते हैं। 

आज मैं आपको इस लेख के द्वारा नीरज चोपड़ा के बारे में उनके जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi) के बारे में पूरा विस्तार रूप से बताने वाला हूं और इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप बहुत अच्छे से जान जाएंगे कि नीरज चोपड़ा कौन है ( Who is Neeraj Chopra)

नीरज चोपड़ा की उम्र क्या है? इनकी जाति क्या है, इनका जन्म स्थान क्या है? जो कि बहुत लोग पूछते हैं जानना चाहते हैं और नीरज चोपड़ा की पिताजी का नाम क्या है ऐसे और भी बहुत सारे सवाल हैं जो कि मैं आपको इस पोस्ट के अंदर बताने वाला हूं तो चलिए हम जानते हैं नीरज चोपड़ा कौन है और उनका सफर इस खेल में कैसा रहा है। 

Neeraj Chopra: Birth Date, Age, Height, Education, Net Worth

Quick Information About Neeraj Chopra in Hindi

नाम (Name)नीरज चोपड़ा
पिता का नाम (Father Name)सतीश कुमार
माता का नाम (Mother Name)सरोज देवी
जन्म (Birth Date)24 दिसंबर, 1997
जन्मस्थान (Birth Place)पानीपत, हरियाणा, भारत
आयु (Age)23 साल
शिक्षा (Education)स्नातक (Graduation)
पेशा (Profession)जैवलिन थ्रो (भाला फेंक)
कोच (Coach)उवे होन
कमाई (Net Worth)$ 5 Million
लंबाई (Height)5 फिट 10 इंच
धर्म (Religion)हिंदू
संपूर्ण विश्व में रैंकिंग (World Ranking)चार
राशि (Zodiac Sign)मकर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

नीरज चोपड़ा का करियर (Neeraj Chopra Career)

अब बात करते हैं नीरज चोपड़ा की करियर के बारे में दोस्तों बात करें अगर नीरज चोपड़ा की बचपन की तो वह काफी गोल मटोल काफी वजनदार हुआ करते थे उनका वजन काफी ज्यादा था और इस वजह से उनको खेलकूद में या फिर भागने में बहुत परेशानी होती थी

ऐसे में अपने वजन को कम करने के लिए नीरज पहने कसरत करना शुरू कर दिया है। कसरत करने के साथ-साथ नीरज चोपड़ा ने खेलकूद में भी भाग लेना शुरू कर दिया । उनको कबड्डी बहुत पसंद था वह कबड्डी को बहुत ही शौक से खेला करते थे।

नीरज चोपड़ा प्रैक्टिस करने के लिए गांव से करीब 16 से 17 किलोमीटर दूर स्टेडियम में आया करते थे और अपनी प्रैक्टिस किया करते थे। 

नीरज चोपड़ा शिवाजी नगर स्टेडियम में जाया करते थे उस दौरान नीरज चोपड़ा का एक जयवीर नाम के लड़के के साथ दोस्ती हुई थी और जयवीर भाला फेंक की प्रैक्टिस वहां किया करता था जब नीरज चोपड़ा उनको देखा करते थे

तो वह भी सोचते थे कि मैं भी यह खेल सकता हु क्योंकि वह जयवीर को देखकर काफी प्रभावित हुआ करते थे। 1 दिन खेल-खेल में ही जयवीर ने नीरज को कहा कि तुम भी इस खेल को खेल सकते हो और इसी के बाद नीरज चोपड़ा ने भाला को पहली बार फेका इससे जयवीर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने नीरज चोपड़ा को यह बोला कि तुम भी भाला फेंक की प्रैक्टिस शुरू कर दो। 

नीरज चोपड़ा काफी खुश थे और उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शुरू भी कर दी थी लेकिन परेशानी तब आई जब उनका वजन इस खेल को खेलने के लिए बाधा बन रहा था तब नीरज चोपड़ा का वजन करीब 80 किलो था

जो कि इस खेल को खेलने के लिए बहुत ही ज्यादा था ऐसे में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो यानी कि भाला फेंक खेल खेलने के लिए अपना वजन महज 2 महीनों के अंदर 20 किलो तक कम कर लिया था

इसके बाद भाला फेंक की प्रैक्टिस शुरू करने के लिए वह तैयार थे लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा की जिंदगी में एक और समस्याएं आई जोकि भाला खरीदने के लिए पैसों की थी उस समय एक बेहतरीन क्वालिटी का भाला काफी महंगा आता था

ऐसे में नीरज चोपड़ा के परिवार ने इनके के लिए इतना महंगा वाला भाला नहीं खरीद सकते थे तो इस वजह से नीरज चोपड़ा ने कम से कम पैसों में भाला खरीदा और अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी। 

इस के बाद नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक की प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया और मैं आपको बता दूं इन्होंने 7-7 घंटे की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी और यही एक वजह है की शुरुआती दौर से ही नीरज चोपड़ा को भाला फेंक में दिलचस्पी होने लगी ।

उनसे उनको प्यार होने लगा उस खेल को खेलने में इनको मजा आने लगा इसी वजह से आज नीरज चोपड़ा भारत देश के एक बेहतरीन जैवलिन थ्रो खिलाड़ी हैं और सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं है बल्कि उन्होंने भारत देश का नाम रोशन किया है गोल्ड मेडल को हासिल करके। 

जरूर पढ़े- रतन टाटा की प्रेरणादायक जीवनी

नीरज चोपड़ा का परिवार (Neeraj Chopra’s Family)

Neeraj Chopra Family
Neeraj Chopra Family
Image source- hindustan times

नीरज चोपड़ा जो कि भारतीय भाला फेंक एथलीट है, उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 में हुआ था और इनका जन्म हरियाणा के पानीपत शहर में हुआ था और इनके पिताजी का नाम सतीश कुमार है और इनके माता जी का नाम सरोज देवी हैं और नीरज चोपड़ा के दो बहनें भी हैं।

नीरज चोपड़ा का परिवार ज्यादा अमीर नहीं है नीरज चोपड़ा का परवरिश छोटे से गांव खंडरा में रहता है। मैं आपको बता दूं इनके पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले से खंडरा गांव के किसान है और इनकी माताजी घर को संभालती है एक हाउसवाइफ है नीरज चोपड़ा की सभी भाई-बहन को मिलाकर पांच भाई बहनों जिनमें से नीरज चोपड़ा सबसे बड़े हैं। 

नीरज चोपड़ा सेना अधिकारी के रूप में (Neeraj Chopra as Army Officer)

नीरज चोपड़ा एक भारतीय एथलीट बनने से पहले वह एक भारतीय सेना के अंदर सूबेदार के रूप में काम करते थे और ऐसे बहुत सारे सवाल आते हैं कि नीरज चोपड़ा का पोस्ट क्या था।

तो मैं आपको बता दूं इसमें इनका पोस्ट जूनियर कमीशंड ऑफिसर का था और उस समय इनकी उम्र लगभग 19 साल की थी और इतनी छोटी सी उम्र में इन्होंने राजपूताना राइफल्स चलाना सीख लिया था और चलाया भी करते थे।

नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति (Neeraj Chopra Salary Per Month, Net Worth)

अभी के समय में नीरज चोपड़ा एक स्पोर्ट्स टीम में शामिल है जिसका नाम जेएसडब्ल्यू है और इनको एक फेमस कंपनी जो की एक सपोर्ट ड्रिंक की है।

उस कंपनी का नाम गोटोरेड है इस कंपनी के द्वारा नीरज चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुना गया है और अगर बात करें नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति की तो इनकी संपत्ति 5 मिलीयन डॉलर के आसपास है।

अगर हम बात करें हर महीने की सैलरी की तो इसके बारे में अब अभी तक कोई इंफॉर्मेशन नहीं है लेकिन हां इतना पता है कि नीरज चोपड़ा अपने जीवन काल में ऐसे कई सारे पुरस्कार को जीते हैं और ऐसे काफी सारे इनाम हासिल किए हैं जिनके मदद से उनको काफी अच्छी इनकम हो जाती होगी।

नीरज चोपड़ा का जीवनी (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां (Neeraj Chopra Achievements in Hindi)

अब बात करते हैं नीरज चोपड़ा अपनी जिंदगी में कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल की है और किस-किस उपलब्धियों से पूरे भारत वासियों को उन पर गर्व है आइए विस्तार रूप से जानते हैं। 

  • 2012 में, नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले लखनऊ में हुए नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-16 के अंदर इन्होंने 68.40 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक को हासिल किया था। 
  • 2013 में, नीरज चोपड़ा ने नेशनल यूथ चैंपियनशिप में अपने आप को दूसरे स्थान पर पहुंचाया था और आईएएएफ (IAAF) वर्ल्ड युद्ध चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया था। 
  • 2015 में, इन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाला फेंक में 81.04 मीटर दूरी तक पहुंचाया था और एच ग्रुप का रिकॉर्ड भी बनाया था। 
  • 2016 में, नीरज चोपड़ा ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था और इसी के साथ-साथ विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। 
  • 2017 मैं, नीरज चोपड़ा ने 85.23 मीटर वाला फेंककर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championship) में गोल्ड मेडल का खिताब हासिल किया था। 
  • 2018 मैं, नीरज चोपड़ा ने कॉमन वेल्थ खेलो में 86.47 मीटर भाला फेंक कर अपने नाम स्वर्ण पदक किया था जो कि एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बहुत ही गर्व की बात है और इसी वर्ष इन्होंने जकार्ता एशियन गेम्स में 88.06 मीटर भाला फेंक कर फिर से स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था। 
  • 2021 में, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक खेल के दौरान अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का बेहतरीन जैवलिन थ्रो कर अपनी जगह फाइनल में बना बना ली थी और इसी के साथ साथ 87.58 मीटर का इसको करके नीरज चोपड़ा ने अपने नाम स्वर्ण पदक किया। 

Neeraj Chopra Reward in Hindi

नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद काफी खुश हैं और जितने भी भारतीय वासी हैं वे सभी नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहे हैं हमारी भारत सरकार भी बधाई दे रही हैं और इसके बाद उनके पास इनामों की बारिश हो गई है बहुत सारी इनाम इनके नाम हो चुके हैं वह कौन-कौन से इनाम है आइए वह जानते हैं। 

  • नीरज चोपड़ा को हरियाणा कि सरकार उनको 6 करोड़ रुपए देने का वादा किया है और इसी के साथ-साथ सरकारी नौकरी और आधी कीमत पर जमीन देने का वादा किया है। 
  • इसी के साथ साथ पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपए नगद देने का वादा किया है। 
  • हमारे भारत देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में पंजाब सरकार ने यह भी बोला है कि ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम पर ऐसे कई सारे स्कूलों और सड़कों का नाम रखा जाएगा। 
  • गोरखपुर से नीरज चोपड़ा को नगर निगम के द्वारा ₹100000 नगद राशि का इनाम देने का वादा किया है और इसी के साथ साथ जब वह भारत लौटेंगे तो उनका स्वागत बहुत ही धूमधाम से किया जाएगा। 
  • BCCI ने यह ऐलान किया है कि भारत के Tokyo Olympics खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को पूरे ₹10000000 रुपए नगद राशि का दिया जाएगा। 
  • IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के फ्रेंचाइजी के मालिक ने नीरज चोपड़ा को 1 Crore नगद राशि इनाम देने का वादा किया है और इसी के साथ-साथ इंडिगो कंपनी नीरज चोपड़ा को 1 साल के लिए अनलिमिटेड फ्री ट्रैवल करने के लिए घोषणा की है। 

FAQ on Neeraj Chopra Biography in Hindi

Q-नीरज चोपड़ा कौन है और कहां के रहने वाले हैं?

A-नीरज चोपड़ा एक भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी हैं और वह हरियाणा के रहने वाले हैं। 

Q-नीरज चोपड़ा की आयु कितनी है?

A-नीरज चोपड़ा की आयु 24 साल है। 

Q-नीरज चोपड़ा की हाइट/लंबाई कितनी है?

A-नीरज चोपड़ा की हाइट 5 फुट 10 इंच है। 

Q-नीरज चोपड़ा की सैलरी (Net Worth) कितनी है?

A-नीरज चोपड़ा की सैलरी 1 से 5 मिलीयन डॉलर्स के आसपास है। 

Q-नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलंपिक 2021 का बेस्ट स्कोर कितना है?

A-नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलंपिक 2021 का बेस्ट स्कोर 87.58 मीटर है। 

Q- नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना था ?

A- नीरज चोपड़ा ने जिस भाले का उपयोग स्वर्ण पदक जीतने के लिए किया था, उस भाले का वजन 800 ग्राम था।

Q- नीरज चोपड़ा का Instagram ID क्या है ?
A- neeraj_chopra
Q- नीरज चोपड़ा का twitter ID क्या है ?
A- @Neeraj_chopra1

निवेदन- नीरज चोपड़ा का जीवनी (Neeraj Chopra Biography in Hindi) आपको कैसा लगा, कृपया अपने comments के माध्यम से हमें बताएं।

नोट – उपरोक्त सूचनाये इंटरनेट से ली गयी है। किसी प्रकार की त्रुटि होने हमें comments करके जरूर बताये।

जरूर पढ़े- Elon Musk Biography in Hindi

Author: Avinash Singh

Leave a Reply