
रिच डैड पुअर डैड, श्री राबर्ट टी०कियोसाकी, (Rich Dad Poor Dad Book, Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi, Mr. Robert T. Kiyosaki, Book Summary)
रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) एक ऐसी बुक है, जिसको हर सफल लोग पढ़ने को कहते है। इस बुक ने कई लोगों की जिंदगी को बदल दिया। इस बुक के लेखक Robert Kiyosaki ने यह बताने की कोशिश किया है कि कैसे कोई इंसान गरीब रह जाता है और कैसे कोई इंसान बुलंदियों पर पहुंच जाता है। इस बुक के नियम को फॉलो करके हर कोई सफल हो सकता है। इस बुक में उन्होंने Rich Dad और Poor Dad के Mindset के बारे में बताया है।
Poor Dad यह चाहते थे कि रॉबर्ट खूब मेहनत करें और किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर ले। जबकि रिच डैड यह चाहते थे कि रॉबर्ट अपनी जिंदगी में कुछ चैलेंज ले। उनका मानना था कि हर सबक हम स्कूल से नहीं सीख सकते है। आइये पढ़ते है, जीवन को बदल देने वाली बुक Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi .
Contents
1. अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते।
अधिकतर लोग पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करते हैं और उसके साथ अपने खर्चे भी बढ़ा लेते हैं। वे अपने आप को डर या लालच के चक्कर में उलझा देते हैं। यह एक Rat Race की तरह है। आप अपने आप से यह सवाल पूछिए कि आप इस लिए काम कर रहे है कि आपकी जिंदगी Secured रहे। क्या आप दो पैसे कमाने के लिए काम करते है। हमें अपने फैसले डर और लालच से प्रभावित हो कर नहीं करना चाहिए। आप जो भी करना चाहते हैं उसको पहले अच्छी तरह से सोच ले। आप रोज अपने आप से पूछिए कि आप अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर रहे है या नहीं। आप अपनी परेशानी के लिए खुद जिम्मेदार है। तभी उसका समाधान आप निकाल सकते हैं। आप पैसे कमाइए लेकिन यह सोचिये की कैसे पैसे को काम पर लगाया जाय।
ज़रूर पढ़े – डॉ विकास दिव्यकीर्ति का IAS से टीचर तक सफ़र
ज़रूर पढ़े – सुहानी शाह (Mind Reader) की जीवनी
2. फाइनेंशियल लिटरेसी हर किसी को होनी चाहिए।
लोग पैसे कमाने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि इस बात का भी ध्यान नहीं रखते कि पैसे को कैसे रखा जाए। आप जितना मर्जी पैसे कमाए लेकिन उसे बनाए रखना, उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपने देखा होगा लॉटरी में मिलियन प्राइस जीतने वाले कुछ दिनों बाद अपनी उसी हालत में वापस आ जाते हैं। इस लिए हर किसी को फिनियंसिएल लिटरेसी होना चाहिए।
Assets और Liabilities में क्या अंतर है। क्यों हमें Assets खरीदना चाहिए।
यह आपको अमीर बनने में मदद करेगी। अधिकतर लोग को यह पता ही नहीं होता कि Assets क्या है और Liabilities क्या है। ऐसे हम एक example से समझते है। अगर आप लोन पर रहने के लिए एक घर खरीदते है। तो यह एक Liabilities है। क्योकि उस घर से आपको कोई प्रॉफिट नहीं आ रहा है। वही दूसरी तरफ आप घर खरीद कर उसे Rent पर दे देते है। और उसी रेंट से आप लोन चुकाते है तो वह एक assets की तरह है।
अमीर और ज्यादा अमीर क्यों होते रहते है। इसका कारण सीधा है वे Assets खरीदते है। वह Assets उनको पैसे कमा के देते है। गरीब लोग जितना कमाते है। उतना अपना खर्चा भी भी बढ़ा लेते है। उसके बाद उनके पास Investment के लिए पैसे नहीं बचते है।
कुछ लोग लोन लेकर घर खरीद लेते है और उसका इंस्ट्लमेंट जिंदगी भर चुकाते रहते है। उन पर कर्ज का बोझ इतना ज्यादा हो जाता है कि वे नौकरी छोड़ने का रिस्क भी नहीं ले सकते। इसलिए अपने पैसे को Assets में लगाइये न कि Liabilities में।
3. अपने काम से काम रखे
हमारा एजुकेशन सिस्टम ऐसा है जो हमें employee बनाना सीखाता है न की employer। आपको अपना सारी उम्र दुसरो को अमीर बनाने में खर्च नहीं करनी चाहिए। बहुत लोगो को इस बात का एहसास बाद में होता है कि हाउस लोन उनकी जान ले रहा है। अगर आप अपने personel use के लिए कार ले रहे है तो वह एक aasets नहीं है वह एक Liabilities है। आपको किस तरह के assets खरीदनी चाहिए।
- ऐसा बिज़नेस जहां आपको मौजूद रहना जरुरी न हो। वे लोग आपके लिए चलाये।
- रियल स्टेट में पैसा लगाए। जहां से रेंटल इनकम आये।
- स्टॉक और बांड ख़रीदे।
आपको अचानक नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए। जॉब करते हुए अपने Assets को बढ़ाना चाहिए। जो भी आप पैसे कमाते है। उसको सही जगह पर लगाए।
मिडिल क्लास लोग पैसा आने पर पहले लक्ज़री आइटम के ऊपर खर्च कर देते है, जबकि आमिर लोग उसे अंत में खरीदते है। Rich Dad कभी यह नहीं कहते की आप अपनी शौक पूरा न करे। लक्ज़री आइटम आप बाद में खरीदे। जब आप financial इंडेपेंडेंट न हो जाय।
4. अमीर पैसा इन्वेस्ट करते है।
आपके पास फाइनेंसियल knolwedge के साथ-साथ हिम्मत और ब्लोड़नेस भी होना चाहिए। जायदातर लोग पैसे के मामले में रिस्क नहीं लेना चाहते है। लेकिन अमीर होने के लिए आपको रिस्क लेना ही पड़ेगा। आपको इन्वेस्टर बनने के लिए 3 skill को समझना चाहिए।
- ऐसी अवसर ढूढ़े जो बाकि न ढूंढ सके।
- पैसे को कैसे बढ़ाया जाय।
- स्मार्ट लोगो की सलाह लीजिये।
5. सीखने के लिए काम करे न कि पैसे के लिए।
आपके पास कोई टैलेंट है। उसके दम पर आप पैसे नहीं कमा सकते। जब तक आपको यह पता नहीं होगा कि उस टैलेंट को कैसे भुनाया जाय। जो सबसे बड़ा अंतर Poor Dad और Rich Dad में था। वो यह था की Poor Dad हमेशा नौकरी की चिंता करते थे। securuity की चिंता करते थे। जबकि Rich Dad हमेशा सीखने पर जोर देते थे।
रिच डैड और पुअर डैड से सीख (Learning from Rich Dad and Poor Dad)
- हर अवसर रिस्क के साथ आता है।
- कोई अमीर व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिसने रिस्क लेकर पैसा नहीं गवाया हो।
- अमीर लोग रिस्क लेने के लिए तैयार रहते है।
- आपको हमेशा सीखने पर जोर देना चाहिए न कि पैसे पर
- पहले आवश्यक चीजों पर खर्च कीजिये और जब आप फाइनेंसियल Independent हो जाये तब Luxury आइटम पर खर्च कीजिये।
- हमेशा Assets खरीदिये न कि Liabilities
- अपने फाइनेंसियल knolwedge को बढाइये।
- अपने पैसे को काम पर लगाइये।
- अपने पैसे को इन्वेस्ट कीजिये।