
सोनू शर्मा का जीवनी, उम्र,पत्नी, नेटवर्क मार्केटिंग, ( Sonu Sharma Biography In Hindi, Age, Wife, Network Marketing, MLM)
सोनू शर्मा को आज कौन नहीं जानता। अगर कहीं भी नेटवर्क मार्केटिंग की बात की जाए और सोनू शर्मा की बात ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। सोनू शर्मा एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है। उनका यूट्यूब पर एक चैनल भी है। वे यंग लोगों को अपने वीडियो के माध्यम से प्रेरित करते हैं। वे व्यक्तियों को उनकी वास्तविक क्षमता का एहसास करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं। आइए पढ़ते हैं सोनू शर्मा की जीवन के बारे में।
सोनू शर्मा का जीवनी सारांश (Biography Summary of Sonu Sharma)
- नाम (Name) – सोनू शर्मा
- पत्नी का नाम (Wife Name) – स्वाति शर्मा
- जन्म (Date of Birth) – 11 नवंबर 1981
- पेशा- मोटीवेशनल स्पीकर, बिज़नेस कंसलटेंट, MLM लीडर
- निवास स्थान– फरीदाबाद, हरियाणा
- धर्म (Religion) – ब्राह्मण (हिन्दू)
- वेब-साईट (Website) – sonusharma.in
जरूर पढ़े – संदीप माहेश्वरी की जीवनी-सब कुछ आसान है
जरूर पढ़े –खान सर की जीवनी और असली नाम
जरूर पढ़े – MBA चाय वाले की संघर्ष की कहानी
Contents
सोनू शर्मा का जन्म, बचपन (Sonu Sharma’S Birth and Childhood)
सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 को हरियाणा के फरीदाबाद के मध्य परिवार में हुआ था। उनकी माता-पिता के बारे में इंटरनेट पर सूचनाएं उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फरीदाबाद के दयानंद पब्लिक स्कूल से की। उसके बाद अपना ग्रेजुएशन 1998 में डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से किया। उसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की।
सोनू शर्मा का कैरियर (Career of Sonu Sharma)
सोनू शर्मा ने जब अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। और वे जब घर आए तो उन्होंने अपने पिता से बोले कि मैंने अपना ग्रेजुएश कंप्लीट कर लिया है। मुझे कुछ गिफ्ट दो। पिता ने कहा यह 3 लाख का कर्ज हमारी तरफ से तुम्हें गिफ्ट है।
सोनू शर्मा ने ट्यूशन पढ़ना शुरू किया। उन्होंने 4 साल तक ट्यूशन पढ़ाया। उसके बाद उनको पता चला कि डायरेक्ट सेलिंग भी कुछ चीज होता है। उन्होंने इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह शुरू किया। 14 सितंबर 2005 को वे Naswiz join किया।
शुरू में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वे कहीं भी जाते थे तो लोग उनके प्लान लेने से मना करते थे लेकिन उनके अंदर भी एक जिद थी कि मुझे कुछ करना है। वे कोशिश करते रहे। मुश्किलें आती रही। उनका वे सामना करते रहे और आज वे इस मुकाम पर पहुंचे।
सोनू शर्मा ने अपने एक वीडियो में बताया है। उन्हें जो भी चीज खरीदना होता उसकी एक बड़ी फोटो अपने रूम में चिपका देते। जो उनको हमेशा अपना लक्ष्य याद दिलाती रहती थी।
जीवन में सफल होने के लिए कोई secret नहीं होता है। हर किसी को हर चीज पता होता है। लेकिन सफल वही होता है जो उन्हें अपने जीवन में अप्लाई करता है।
सोनू शर्मा की उपलब्धियां (Achievements of Sonu Sharma)
- नेटवर्क मार्केटिंग जुड़ने के 2 साल बाद ही वे करोड़पति बन गए।
- वे Naswiz कंपनी में सबसे ज्यादा कमाने वाले बन गए।
- सोनू शर्मा इस दौरान 40 देशों की यात्रा की।
- उन्होंने 17 अप्रैल 2009 को Dynamic India Group की नींव रखी।
सफलता का मतलब
सोनू शर्मा के अनुसार सफलता का मतलब दूसरों से थोड़ा अलग है। उनके अनुसार सफलता का मतलब, जब आप घर जाएं और अपने बच्चों से जब पूछे कि आप अपनी जिंदगी में किसके जैसा बनना चाहते हो। अगर बच्चे आपका नाम ले तो आप समझे कि आप सफल है।
सोनू शर्मा का व्यक्तिगत जीवन (Personal life of Sonu Sharma)
सोनू शर्मा ने 30 अप्रैल 2006 को स्वाति शर्मा से शादी की। उनकी दो लड़कियां भी हैं।
सोनू शर्मा का यूट्यूब चैनल
सोनू शर्मा का एक यूट्यूब पर चैनल है। जिस पर 10 million सब्सक्राइबर है। जिस पर 77 करोड़ ने देखा है। वे अपने वीडियो से लोगों को inspire करते है।
सोनू शर्मा का सोशल मीडिया लिंक
FAQ
Q- सोनू शर्मा कहाँ रहते है।
A- वे फरीदाबाद (हरियाणा) में रहते हैं।
Q- सोनू शर्मा की पत्नी का क्या नाम है।
A- उनकी पत्नी का नाम स्वाति शर्मा है।
Q- सोनू शर्मा कौन सी कंपनी में काम करते हैं?
A- सोनू शर्मा vestige कम्पनी में काम करते है।
Q- सोनू शर्मा का मोबाइल नंबर क्या है।
A- Sonu Sharma का contact no 9716585101 only whatsapp
Q- सोनू शर्मा कौन सी कंपनी के मालिक है?
A- सोनू शर्मा DYNAMIC INDIA GROUP (INDIA) कंपनी के फाउंडर है।
Q- सोनू शर्मा की सैलरी और Net worth कितना है।
A- सोनू शर्मा हर महीने 15 से 20 लाख रुपए कमाते हैं इनकी Net worth 10 से 15 करोड़ के आसपास है।
निवेदन- Sonu Sharma Biography In Hindi आपको कैसा लगा, कृपया अपने comments के माध्यम से हमें बताएं और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो जरूर share करे।
नोट – उपरोक्त सूचनाएं इंटरनेट से ली गयी है। किसी प्रकार की गलती होने पर हमें सूचित करे।